बेटी के नाम पर ₹25 हजार जमा करने पर मिलेंगे ₹1,154,596.59 रूपये का रिटर्न

Sukanya Samriddhi Yojana 2025 : अगर आप अपनी बेटी के भविष्य को लेकर अगर आप चिंतित हैं, तो सरकार की Sukanya Samriddhi Yojana (SSY)2025 आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है। यह योजना बिलकुल सुरक्षित है, इसमें मिलने वाला ब्याज भी ज्यादा है। केंद्र सरकार इस योजना को बेटी के पढ़ाई और कई अन्य जरूरतों जैसे बड़े खर्चों के लिए चला रही है।

किस वजह से यह योजना सबसे अलग है
Sukanya Samriddhi Yojana 2025 केंद्र सरकार द्वारा संचालित है और इसमें मिलने वाला धन को लेकर आप आस्वस्थ रह सकते है। इसमें निवेश करने के बाद आपको ब्याज दर बीच में घटती-बढ़ती के परेशानी को झेलना नहीं पड़ेगा , बल्कि पूरी अवधि तक एक निश्चित दर पर आपको मिलेगी , जो सरकार हर तीन महीने में तय करती है। जनवरी 2026 तक इस योजना पर 8.2% सालाना ब्याज दर मिल सकती है, जो किसी भी सरकारी बैंक में सबसे ज्यादा है। इस स्कीम की खास बात यह है कि इसमें आप सालाना ₹250 से लेकर ₹1.5 लाख तक निवेश कर सकते हैं।

₹25 ,000 सालाना निवेश पर पूरी कैलकुलेशन कैसे करें ?
आप इस योजना में हर साल अगर ₹25 ,000 निवेश करते हैं और यह निवेश लगातार 15 साल तक करते हैं। ब्याज दर 8.2% होता है 21 साल बाद मैच्योरिटी पर आपको कुल रकम 1,154,596.59 मिलेगी

छोटी-छोटी बचत से बड़ा फंड बनाने का सबसे अच्छा तरीका
2025 में इस योजना की खासियत यह है कि इसमें आप छोटी रकम से भीअपनी बेटी का खता सुरु कर सकते हैं। ₹25 ,000 सालाना यानी करीब ₹2083 महीने का निवेश करना किसी भी मध्यमवर्गीय परिवार के लिए काफी आसान है।

बेटियों के लिए सुनेहरा और भविष्य की गारंटी
Sukanya Samriddhi Yojana 2025 का फायदा यह है कि इसमें मिलने वाली राशि बेटी के पढ़ाई, शादी, प्रोफेशनल कोर्स, जैसे बड़े खर्च के लिए आपको समयवधि पर उपलब्ध हो जाती है। इसमें निवेश करने पर आपको कई तरह का लाभ देखने को मिलता है सुरक्षित निवेश, अधिकतम ब्याज, और टैक्स छूट। अगर बीच में किसी वजह से आप एक-दो साल निवेश नहीं कर पाते, तो थोड़ी पेनल्टी देकर खाता फिर से सक्रिय किया जा सकता है। यह सुविधा हर वेतनधारी के लिए मददगार है, जिनकी आमदनी अनियमित होती है।

Categories
Scroll to Top